4 अक्टूबर 2025 को विवेकानंद केंद्र कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन, निर्जुली में हिन्दी कार्य दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । इस अवसर समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी तथा शिक्षक प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य महोदय डॉ. एम. नीथि पेरूमल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्चात् स्वागत वक्तव्य के रूप में हिन्दी कार्यदिवस समारोह के समन्वयक डॉ. संजय यादव ने हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला । उनका कहना था कि हिन्दी केवल भाषा ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्रीय एकता का आधार है । इसके पश्चात् प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में हिन्दी भाषा को व्यावहारिक जीवन में अपनाने पर ज़ोर दिया और सभी को हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु संकल्प लेने का आदेश दिया ।
इस अवसर पर ‘कविता पाठ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें शिक्षक प्रशिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही शिक्षकगण ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया । अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये । इस प्रकार हिन्दी कार्य दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
